Video: मोबाइल चोरी का आरोप लगाना युवक को पड़ा महंगा, पहले मारा परिवार को, फिर लूट लिए 30 हजार!
Aug 16, 2023, 19:02 PM IST
Bihar Crime News: नालंदा में बुधवार को भीड़ द्वारा एक परिवार की पिटाई करने का वायरल वीडियो सामने आया है. मामला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर मोहल्ले का है. वायरल हो रहा वीडियो 14 अगस्त का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से लाठी-डंडे लेकर एक परिवार के सदस्यों पर भीड़ लगातार प्रहार कर रही है. वायरल हो रहा वीडियो 46 सेकेंड का है. बिहार थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मोहल्ला निवासी महेंद्र चौधरी का पुत्र संजीव कुमार के द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें उसने बताया है कि 14 अगस्त को एक मोबाइल पड़ोसी के द्वारा चोरी कर लिया गया. जब उसने शोर मचाया कि उसका मोबाइल चोरी कर भाग रहा है. इतने में ही पड़ोसी उसके घर के पास एक दर्जन लोगों के साथ आ धमका और गाली गलौज शुरू कर दिया. जब उसने इस बात का विरोध किया तो उन लोगों के द्वारा घर में घुसकर पहले मारपीट की. इसके बाद घर से बाहर निकाल कर परिवार के सदस्यों के साथ भी मारपीट किया और हमें हथियार लाठी डंडे के प्रहार से उनलोगों ने जख्मी कर दिया. इस दौरान घर के बक्शे का ताला तोड़ करीब 30000 रुपए और खेत के कागजात आदि को भी लूट लिया.