ट्रेन के AC बोगी में बकरी लेकर चढ़ा शख्स, लोगों ने जताया विरोध तो करने लगा ड्रामा!
Goat In AC Coach: यूपी के बलिया की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक शख्स ट्रेन के AC बोगी में दो बकरियां लेकर चढ़ गया. बकरियां देखकर लोग काफी हैरान हो गए और वीडियो बनाने लगे. बकरी देखकर जब एक शख्स ने विरोध जताया तो वह वहां से जाना लगा और बहाना बनाने लगा कि गलती से एसी बोगी में आ गए थे. घटना बलिया से चलने वाली बलिया सियालदह एक्सप्रेस की है. देखें वीडियो