पालतू शेर अचानक बन गया आदमखोर, पिंजरे के अंदर मालिक पर किया हमला!
Lion Attack Man: अक्सर कहा जाता है कि जंगली जानवर को कितना भी पाल तो वह अपना रंग कभी ना कभी दिखा ही देता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पालतू शेर को खाना खिलाने के लिए मालिक पिंजरे के अंदर दाखिल होता है. तभी अचानक शेर मालिक पर हमला कर देता है. शेर के हमले से मालिक काफी घबरा जाता है और जोर-जोर से चिल्लाने लगता है, उस शख्स के साथ पिंजरे में एक और शख्स था, जो उसे लाठी की मदद से बचाने की कोशिश करता है. देखें वीडियो