एक आतंकवादी जो फहराता है 26 जनवरी को अपने घर में तिरंगा झंडा!
Thu, 26 Jan 2023-10:49 am,
Republic Day Special: आपको लाल सिंह चड्ढा का वह सीन याद होगा जब आमिर खान जंग में लड़ते हुए एक पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद भाई को बचाता है, जिसके बाद उस शख्स को अपने गलती का एहसास होता है और वह एक बेहतर इंसान बन जाता है, लेकिन यहां मैं आपको कोई कहानी नहीं सुना रहा हूं...ये एक सच्ची कहानी है जो एक आतंकवादी की है. जीं हां मैं बात कर रहा हूं एक Ex Militant शेर खान की शेर खान जो करीब 5 सालों तक आतंकवादी गतिविधि में शामिल रहा.. वह साल था 2001 से 2006 के बीच का, जब शेर खान हरकत उल मुजायदीन नाम के आतंकी सगंठन के साथ जुड़ा था, उसके आतंक से किश्तवाड़ जिले में लोग खौफ खाते थे.. शेर खान का असली नाम मोहम्मद अब्दुल्ला है, लेकिन 2006 में उसने अवंतीपोरा श्रीनगर में अपने सहयोगियों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. देखें शेर खान की पूरी कहानी