Maharashtra News: एक ऐसी मुस्लिम लड़की, जिसने उर्दू मीडियम से पढ़ाई कर बनी जज!
Jan 29, 2023, 11:35 AM IST
Muslim Girl Become a Judge: इंसान अपनी कामयाबी की कहानी खुद लिखता है, उसे तब तक कोई रोक नहीं सकता जब तक वह खुद रुकना ना चाहे, और इस बात को साबित किया है महाराष्ट्र की एक मुस्लिम लड़की सायमा ने, जो आज ना जाने कितनी लड़कियों के लिए मिसाल साबित हो रही है, दरअसल महाराष्ट्र में जजों की भर्ती के लिए बच्चों की सूची जारी हुई, जिसमें एक नाम सायमा का भी था. सायमा ने अपनी पढ़ाई उर्दू माध्यम से की इसके बावजूद उसने इतने बड़ी परीक्षा को पास किया और आज इतने बड़े मुकाम पर पहुंच गई.. देखें ये रिपोर्ट