मुस्लिम शख्स ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा ताजिया, नंगे आंखों से नहीं देख पाएंगे डिजाइन!
मो0 अल्ताफ अली Sat, 13 Jul 2024-7:03 pm,
World Smallest Tajia: मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग इन दोनों ताजिया बनाने में लगे हैं. सिवान में जीतू शाही नाम के शख्स ने 120 फीट ऊंचा विश्व का सबसे बड़ा ताजिया बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है, तो वहीं इसके विपरीत उदयपुर के विश्व विख्यात सूक्ष्म स्वर्ण शिल्पकार इकबाल सक्का ने विश्व का सबसे छोटा चांदी का ताजिया बनाया है, जिसकी ऊंचाई केवल तीन सेंटीमीटर है. इसके साथ ही उन्होंने 3 सेंटीमीटर के सोने की छड़ी और 2 सेंटीमीटर का पंजतन भी बनाया है. इकबाल सक्का की इन तीनों कृतियों को खुली आंखों से नहीं देखा जा सकता. उन्हें देखने के लिए लेंस का इस्तेमाल करना पड़ता है. इकबाल सक्का के सूक्ष्म ताजिए में मोहर्रम का कटरा, खंड, छतरी और गुंबद भी दिखाई देता है. सोने की छड़ी दो तलवारों से लैस है.