Statue Park: जापान का एक ऐसा पार्क जहां पेड़- पौधे नहीं, रहते हैं इंसानी पुतले!
Statue Park of Japan: जापान का स्टैच्यू पार्क (Statue Park) दुनियाभर में अमन की मिसाल माना जाता है. यहां आप असल नेचर को महसूस कर सकते हैं, और शांति से वक्त बिता सकते हैं. लेकिन एक पार्क जापान में ऐसा भी है जहां पेड़ पौधों के अलावा इतने सारे पुतले रखे हैं कि आपको भी लगने लगेगा जैसे वे आपको ही घूर रहे हों, यह पार्क जापान के टोयामा में है. यहां करीब 800 से भी ज्यादा पुतले रखे हुए हैं. इन पुतलों की कहानी भी बेहद हैरान कर देने वाली है. इनमें से ज्यादातर पुतले असली लोगों की निशानी के रूप में बनाए गए हैं. हर किसी के कपड़ों का डिजाइन बेहद अलग है. 1989 में इन पुतलों को चीन के एक कलाकार Lu Jinqiao ने बनाया था. वो इन्हें बेचकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहता था. इन्हें बनाने में 54 मीलियन डॉलर से भी ज्यादा का खर्च आया था, लेकिन इन पुतलों को बनाने के कुछ समय बाद ही इस चीनी कलाकर Lu Jinqiao की मौत हो गई. जिसके बाद इन सब का ध्यान रखने वाला कोई नहीं था. एक समय तक इन स्टैच्यू को सभी भूल चुके थे. इसी बीच एक फोटोग्राफर ने इन स्टैच्यू की फोटो लेकर उन्हें अपने सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद फिर से tourists ने इस पार्क में रूचि दिखाना शूरू कर दिया. आज भी सैकड़ों लोग इस पार्क को घूमने के लिए आते हैं.