जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते-दौड़ते शख्स को आया अटैक, हुई मौत; वीडियो CCTV में कैद!
Heart attacks in gym: इंदौर से एक खबर सामने आई है, जहां जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ने के दौरान आया अटैक आने से उनकी मौत हो गई, उस शख्स का नाम प्रदीप कुमार बताया जा रहा है, जो किसी होटल का मालिक है और कैलाश विजयवर्गीय के सबसे करीबी मित्र, इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो अब वायरल हो रहा है.