उत्तरकाशी के गंगोत्री हाईवे पर अचानक गिरी चट्टान, चपेट में आकर एक की मौत 8 घायल!
Rock Fell on the Gangotri Highway: उत्तरकाशी के गंगोत्री हाईवे के पास डबरानी में अचानक आज एक चट्टान टूटकर सड़क पर गिर गई. इस चट्टान के नीचे कई लोग दब गए. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई हैं वहीं 8 लोगों के घायल होने की भी खबर हैं. घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही NDRF और SDRF की टीम ने राहत बचाव शुरू कर दिया है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.