मेरठ की शाही शादी, जहां दूल्हे को मिला 2.56 करोड़ वहीं जूता छुपाई की कीमत 11 लाख रुपये!
मो0 अल्ताफ अली Mon, 02 Dec 2024-7:56 pm,
Meerut Royal Marriage: उत्तरप्रदेश के मेरठ की एक शाही शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग बैग में पैसे भरकर शादी करने पहुंचे हैं. इस शादी में लोगों ने करोड़ों रुपये खर्च कर दिए. बताया जा रहा है कि इस शादी में दूल्हे को करीब 2.56 करोड़ मिले वहीं जूता छुपाई की कीमत 11 लाख रुपये रखी गई थी. लोगों की माने तो जिस मस्जिद में ये शादी हुई उसे चंदे के तौर पर 8 लाख रुपये का दान किया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.