एक ऐसा थानेदार जिसने अपने ही नाम की एफआईआर दर्ज की, जानिए क्या है पूरा मामला

मो0 अल्ताफ अली Dec 18, 2022, 10:26 AM IST

Uttar Pradesh News: 12 दिसंबर को शिवली और रानियां थाने की पुलिस ने कानपुर देहात के व्यापारी बलवंत सिंह (Balwant Singh) को सरेआम उठा लिया था और फिर लूट की वारदात को कबूल कराने के लिए रस्सी से बांधकर थाने के अंदर ही डंडों से व्यापारी को बुरी तरह से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. व्यापारी बलवंत की मौत के बाद जब बलवंत के परिवार वालों ने बवाल काटते हुए डेड बॉडी पर उभरे पिटाई के निशान मीडिया के कैमरों पर दिखाकर कानपुर नगर में पोस्टमार्टम कराया तो खुलासा हुआ कि बड़ी ही बेरहमी से बलवंत को पीटा गया था और पिटाई की वजह से बलवंत की मौत हो गई, जिसके बाद 13 दिसंबर को बढ़ते बवाल के देखते हुए हत्या के आरोपी थाना अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह (Shiv Prakash Singh) ने अपने नाम की एफआईआर (FIR) दर्ज़ कर ली सिर्फ़ इतना ही नहीं अपने साथी इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर सहित कांस्टेबल और अन्य आरोपियों को भी बलवंत की हत्या करने का आरोपी मान रानियां थाने में एफआईआर दर्ज़ की गई लेकिन इसके बाद गिरफ्तारी के डर से सारे पुलिसकर्मी फरार हैं, जिसकी तलाश के लिए यूपी पुलिस की 6 टीमें लगी है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link