मार्केट में मिल रहा है कॉकरोच वाला पनीर पेटीज, खाने के लिए जाएं लखनऊ की इस दुकान पर!
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स हाथ में पनीर पेटीज लेकर होटल के मालिक से शिकायत कर रहा है. दरअसल शख्स ने जो पनीर पेटीज खाने के लिए खरीदा था, उसके अंदर बहुत सारे कॉकरोच के बच्चों ने जन्म ले रखा था. ये वीडियो लखनऊ की दीक्षा पेटीज दुकान की है, जहां ग्राहक को कॉकरोच वाला पेटीज खिलाया जा रहा है. देखें वीडियो