Viral Video: अपने से बड़ी बीमार चिड़िया को बाहर से खाना लाकर खिलाती छोटी चिड़िया!
Jan 24, 2023, 10:49 AM IST
Birds Viral Video: आज के दौर में कोई किसी की मदद नहीं करता, सभी को सिर्फ अपने आप से मतलब रह गई है, लेकिन इस छोटी चिड़िया ने इंसानियत की नई परिभाषा लिखी है, वह अपने से बड़ी चिड़िया को बाहर से खाना ला कर खिला रही है...क्योंकि बड़ी चिड़िया बिमार दिख रही है और वह खाने लाने में सक्षम नहीं है