Assam: असम का एक ऐसा मंदिर जहां 10 सालों से एक मुस्लिम फहरा रहा है धर्म ध्वज!
Nov 13, 2023, 20:43 PM IST
Assam News: एक तरफ जहां पूरे देश में धर्म के नाम पर लोग आपस में लड़ रहे हैं. राजनीतिक पार्टियां भी धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाने की कोशिश करते है. ऐसे में असम से एक खबर सामने आई है. जहां एक मुस्लिम शख्स पिछले 10 सालों से काली मंदिर की अध्यक्षता कर रहे हैं. इसके साथ ही वह मंदिर में धर्म ध्वज फहराते हैं. शख्स का नाम इब्राहिम अली है. ये मंदिर असम के नलबाड़ी जिले के पानीगांव में है. हर साल इस मंदिर में दिवाली के दूसरे दिन काली पूजा मनाई जाती है.