एक वक्त था जब खूद पढ़ाई-लिखाई से वंचित था वायरल ब्वॉय सोनू, अब कर रहा है English बोलकर बच्चों को मोटिवेट!
Apr 03, 2023, 16:35 PM IST
Sonu Kumar Viral Boy: वक्त पहले बिहार का एक लड़का सोनू सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. जब उसने सीएम नीतीश कुमार के पास जाकर अपने पढ़ाई को लेकर अपनी बात रखी थी, जिसके बाद तमाम लोग उसकी मदद के लिए सामने आए. ऐसे में एक बार फिर सोनू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह English में बात कर रहा है, और तमाम लोगों का शुक्रिया अदा कर रहा है. इस वीडियो में सोनू ने English पढ़ाने की भी बात की और वह अब youtube पर बच्चों को English ज्ञान देगा. देखें वीडियो