Bhojpuri Library: बनारस की एक ऐसी लाइब्रेरी जहां मिलती है भोजपुरी भाषा में किताबें!
Bhojpuri Library in Banaras: घाटों का शहर बनारस अपने खूबसूरत इतिहास के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. लेकिन आज हम बात करने वाले है बनारस की उस पुस्तकालय के बारे में जिसमें मौजूद हैं तमाम भोजपुरी भाषाओं की किताब. इस लाइब्रेरी की शुरुआत बीएचयू के प्रोफेसर ने की थी, उन लोगों का मानना है कि भोजपुरी भाषा को बचाना बहुत जरूरी है. इस लाइब्रेरी में पढ़ने और पढ़ाने दोनों के लिए भोजपुरी भाषा में किताबें उपलब्ध हैं.