बिहार के बेगूसराय से इंसानियत को तार तार करने वाला वीडियो सामने आया!
Jul 29, 2022, 02:37 AM IST
A video has surfaced from Bihar's Begusarai tarnishing humanity! aaz सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, यह वीडियो इंसानियत को तार तार करने के लिए काफी है. इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है कि मानों लोगों में इंसानियत बची ही नहीं है. यह वीडियो इतना disturbing है कि हमें इसे blur करना पड़ गया. लेकिन मैं आपको बताता हूं कि इस वीडियों में दरअसल है क्या. यह वीडियो बिहार के बेगूसराय की है जहां एक शव के साथ जानवरों से भी बदतर सलूक किया गया दरअसल यहां एक इंसानी शव को रस्सी के सहारे इतने बुरी तरीके से खींच कर ले जाया गया जिसको देख किसी की भी आंखे शर्म से झुक जाएंगी. उस लाश को वैसे ही खींच कर अस्पताल तक ले जाया गया. लोगों का कहना है कि लाश 27 जुलाई से ही वहां पड़ी थी लेकिन जब बॉडी से स्मेल आने लगी तो लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस की जगह सफाईकर्मी को बुलाया और सफाईकर्मी ने उस लाश के साथ इस तरह का बर्ताव किया जिसको देख लोगों का इंसानियत से विश्वास उठ गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है और बाकि पुलिस कर्मी पर भी जांच चल रही है.