बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने कर दी बीजेपी से इस बात की गुजारिश, सन्न रह गए सभी नेता!
Mar 28, 2024, 19:51 PM IST
Atishi: AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि "ED की रेड के बाद मनी लॉन्ड्रिंग की आरोपी कंपनियों का सबसे ज्यादा पैसा भाजपा के पास चंदे के रूप में आया है. इन सारे आरोपियों का और इस सारे मनी लॉन्ड्रिंग के पैसे का सबसे बड़ा फायदा भाजपा को मिला है. ऐसी 41 कंपनियां हैं जिन पर IT, CBI और ED की रेड हुई और जिन्होंने 2,741 करोड़ रुपये का चंदा भाजपा को दिया. मैं भाजपा से गुजारिश करूंगी कि वे आज ये ऐलान करें कि वे इस 2,741 करोड़ रुपये को प्रचार में खर्च नहीं करेंगे."