Video: आमिर के घर चला कपिल का जादू, अपने गाने से जीता Carry On Jatta 3 के स्टार कॉस्ट का दिल!
Jun 07, 2023, 18:28 PM IST
Carry On Jatta 3 cast in Aamir khan Home: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने घर पर पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 के स्टार कॉस्ट को पार्टी दी, जहां मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने पत्नी गिन्नी के साथ पहुंचे. पार्टी के दौरान कपिल शर्मा ने महफिल जमाया और अपने गाने से लोगों का दिल जीत लिया इस वीडियो को अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. Carry On Jatta 3 के ट्रेलर लॉन्च में आमिर खान ने कपिल के टैलेंट और उनके शो की खूब तारीफ भी की थी. कपिल शर्मा कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.