MCD Election 2022: AAP ने नहीं कराया कुछ काम, तो हुई हार!
Dec 08, 2022, 13:16 PM IST
ओखला की ज़ाकिर सीट से कांग्रेस की नाज़िया दानिश ने जीत हासिल की है. इससे पहले इस वार्ड पर नाज़िया के पति शोएब दानिश करीब 15 साल काउंसलर रहे. जीत के बाद शोएब दानिश ने कहा कि ये इलाके में उनकी जीत आप विधायक अमनातुल्ला खान की हार है क्योंकि उन्होंने कुछ काम नहीं कराया. हमारे संवाददाता शोएब रज़ा ने शोएब दानिश से बात की. देखें वीडियो