Sanjay Singh: संजय सिंह की रिहाई पर अखिलेश का रिएक्शन, एक दिन सब हो जाएंगे रिहा!
Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने संजय सिंह को जमानत दी है. वह पिछले 6 महीनों से दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद थे. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि "मुझे उम्मीद है कि धीरे-धीरे इस देश का न्यायालय सब को रिहा कर देगा और जीत सत्य की होगी.