केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़कों पर निकले आप नेता, आतिशी के बयान से मच गया हंगामा
AAP Protest Live: दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के तमाम नेता सड़कों पर उतर गए हैं. तमाम नेताओं ने 'मैं भी केजरीवाल' की टी शर्ट पहनकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. इस मामले में मीडिया से बात करते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गैर कानूनी गिरफ़्तारी के खिलाफ हम प्रदर्शन कर रहे हैं. देश में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है, सभी विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है, बैंक अकाउंट सील किए जा रहे हैं." इसके आलावा दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि "सब लोग आज 'मैं भी केजरीवाल' की टी शर्ट पहनकर आए हैं और भाजपा की तानाशाही का विरोध कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है लेकिन हम डरने वाले नहीं है, आने वाले दिनों में पूरा भारत अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ खड़ा होगा."