`आप` की इकलौती किन्नर उम्मीदवार `बॉबी किन्नर` की MCD Chunav में जीत!
Delhi MCD Chunav Results: जब से आम आदमी पार्टी ने पहली बार किसी किन्नर को MCD Chunav में टिकट दिया था, तब से यह उम्मीदें की जा रही थी कि लोग इस बदलाव को पसंद करेंगे और बॉबी किन्नर को ही जिताएंगे लेकिन बीजेपी इसको आप की एक चाल बता रही थी, लेकिन अब जब नतीजें सामने आ गए हैं तो तमाम पार्टियों को यह समझ आ गया है कि लोग अब बदलाव चाहते हैं, उन्हें धर्म की राजनीति नहीं सिर्फ कर्म की राजनीति चाहिए, लोगों को विकास चाहिए चाहे पार्टी कोई भी हो, और इस बात को साबित किया है 'बॉबी किन्नर' ने जो आप पार्टी की तरफ से सुल्तानपुरी वार्ड से चुनाव लड़ रही थी और अब जब इस चुनाव के नतीजे सामने आए हैं, जिसमें बॉबी किन्नर की जीत हो गई है, उन्होंने 6714 वोट से इस चुनाव में जीत हासिल की है....