पहले ताजमहल और अब जामा मस्जिद में आरती की कोशिश, शख्स ने दिया इस बात का तर्क!
Puja in Jama Musjid: जन्माष्टमी 2024 के मौके पर आगरा की जामा मस्जिद पर भगवान श्री कृष्ण की आरती करने के लिए एक शख्स हाथ में आरती की थाली लेकर मस्जिद पहुंच गया. शख्स का नाम गोपाल चाहर है, जो एक हिंदूवादी संगठन से जुड़ा है. गोपाल चाहर को आरती करने से पुलिस ने रोका तो उसने कहा कि औरंगजेब ने मथुरा गर्भ ग्रह आज की शाही ईदगाह मथुरा से भगवान श्री विग्रह की अनगिनत प्रतिमाएं जामा मस्जिद की प्रमुख सीढ़ियों के नीचे दबा दिया जो सनातन संस्कृति एवं हिन्दुत्व पर गंभीर प्रहार है, जिससे देश के करोड़ों हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचा है.