`AB De Villiers` ने मुंबई की गलियों में दिखाया अपना टैलेंट, वीडियो हुआ वायरल!
Nov 08, 2022, 14:10 PM IST
AB de Villiers: दक्षिण अफ्रीका के मशहूर खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करा चुके 'AB De Villiers अब अपना टैलेंट दिखाने मुंबई की गलियों में पहुंच गए हैं. कल से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई की महालक्ष्मी इलाके में गली क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं....