France: फ्रांस के स्कूल में पढ़ना है तो अबाया उतारना होगा, बच्चियों ने किया मना तो; भेज दिया घर!
Sep 06, 2023, 13:28 PM IST
Abaya matter in France: फ्रांस के स्कूल में दर्जनों मुस्लिम लड़कियों को स्कूल में एंट्री नहीं मिली. दरअसल वह तमाम लड़कियां अबाया पहनकर स्कूल पहुंची थी. स्कूल के टीचर्स ने कहा कि अबाया हटाकर स्कूल में दाखिल हो, लेकिन उन बच्चियों ने अबाया हटाने से मनाकर दिया, जिसकी वजह उन्हें स्कूल में एंट्री नहीं मिली. फ्रांस की सरकार ने अबाया को धर्मनिरपेक्षता के नियमों के खिलाफ बताते हुए इसपर रोक लगा दी थी. इससे पहले अपने देश के कर्नाटक राज्य में भी हिजाब को लेकर काफी तमाशा हुआ था.