कासगंज जेल में ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी अब्बास अंसारी पर नजर, हर महीने बदले जाएंगे जेलकर्मी!
Feb 21, 2023, 17:18 PM IST
Abbas Ansari in Kasganj Jail: मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की निगरानी को लेकर जेल प्रशासन काफी सख्त नजर आ रहा है, खबरों की मानें तो जेल के डीजी ने बॉडीवार्न और ड्रोन कैमरे को भेजा है कासगंज जेल जहां अब्बास अंसारी बंद है. ऐसा कहा जा रहा है कि अब्बास अंसारी की सुरक्षा में तैनात जेलकर्मी को हर महीने बदला जाएगा और उसकी जगह नए जेलकर्मी आएंगे, देखें ये रिपोर्ट