`पठान` देखने के लिए अब्दु रोज़िक ने बुक किया पूरा थिएटर
Feb 20, 2023, 18:21 PM IST
Video:'बिग बॉस 16' से सुर्ख़ियों में आए तजाकिस्तान के अब्दु रोज़िक शाहरुख़ ख़ान के बहुत बड़े फैन हैं. अब्दु ने 'पठान' देखने के लिए मुंबई में एक पूरा थिएटर बुक कर लिया. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर अब्दु की एक क्लिप शेयर की है. वीडियो में अब्दु रोज़िक सिनेमा में 'झूमे जो पठान' पर डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं.अब्दु को शाहरुख़ और दीपिका पादुकोण पर फिल्माए गए गाने पर हुक स्टेप करते देखा गया. वीडियो पर फैंस ख़ूब लुटा रहे हैं.