Abdullah Azam: अब्दुल्ला आज़म देने गए थे वोट, कर ली लड़ाई!
Dec 06, 2022, 12:11 PM IST
UP By Election 2022: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खान बूथ के बाहर एक युवक से बहस करते नज़र आए. युवक ने अब्दुल्ला आज़म पर आरोप लगाए है कि उन्होंने बद अखलाखी की है. दोनो की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में अब्दुल्ला युवक को यह बोलते नज़र आ रहे हैं कि 'आप हो कोन, आप सिखाओगे मुझे बद अखलाखी'. देखें वीडियो