Bhagalpur: जन्मदिन के नाम पर मुसलमानों को पहुंचाया ठेस, मस्जिद के अंदर घुसकर पीने लगे शराब!
Nov 27, 2023, 17:56 PM IST
Bhagalpur News: भागलपुर के कहलगांव थाना क्षेत्र के पूरब टोला स्थित ईदगाह में असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. दरअसल कुछ असामाजिक तत्व ईदगाह परिसर में रात के वक्त डीजे बजाकर जन्मदिन मना रहे थे. कहलगांव के एक युवक अभिनन्दन यादव का जन्मदिन मनाया जा रहा था. इस मौके पर अभिनन्दन के दोस्तों ने डीजे पर हुड़दंग मचाया और तलवार से केक काटा. वीडियो में जदयू नेता शुभानन्द मुकेश भी नजर आ रहे हैं. इस तमाम हरकतों को देखते हुए ईदगाह कमिटी के सचिव मोहम्मद इजराइल ने पुलिस को आवेदन दिया. आवेदन में लिखा है कि असामाजिक तत्वों ने मुस्लिम समुदाय की आस्था को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है. मस्जिद का ताला तोड़कर अंदर घुसकर शराब का सेवन किया गया और जमकर हुड़दंग मचाया गया. कहलगांव डीएसपी ने जब वीडियो की पुष्टि की तो मामला सही पाया इधर पुलिस ने समय रहते माहौल को शांत कर लिया है. ईदगाह में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. वहीं मामले का मुखिया बर्थडे ब्वॉय अभिनंदन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.