बीजेपी से दो बार एमपी रह चुके शत्रुघन सिन्हा इस बार कांग्रेस के टिकट से आजमाएंगे किस्मत
May 15, 2019, 17:15 PM IST
अबकी बार किसकी सरकार में बात बिहार के पटना साहिब लोकसभा हल्के की... यहां पर वजीरे कानून रविशंकर प्रसाद और शत्रुघन सिंहा के बीच कांटे की टक्कर है... बिहारी बाबू यानि शत्रु यहां से बीजेपी के टिकट पर दो बार एमपी रह चुके हैं...और तीसरी अपनी किस्मत कांग्रेस के टिकट पर आज़मा रहे हैं।