Manipur Riots: मणिपुर दंगे में अब करीब 75 लोगों हुई की मौत, दौरे पर हैं अमीत शाह
May 30, 2023, 17:35 PM IST
Manipur Riots: मणिपुर दंगे को लेकर केंद्र ने कांग्रेस डेलिगेशन से मुलाकात की है. इस मीटिंग में मल्लिकार्जुन खरगे, जयराम रमेश और के सी वेणुगोपाल शामिल रहे. अब तक 75 से ज्यादा लोगों की मणिपुर हादसे में मौत हो गई है. आपको बता दें कि गृह मंत्री अमीत शाह मणिपुर दौरे पर हैं. देखें रिपोर्ट