4 साल पहले आज ही के दिन निरस्त हुआ था धारा-370, गोरखा समाज ने तिरंगा फहराकर मनाया जश्न!
Aug 07, 2023, 08:33 AM IST
Abrogation Of Article 370: धारा 370 को निरस्त हुए आज चार साल हो गए. इस मौके पर गोरखा समाज ने तिरंगा फहराकर जम्मू में जश्न मनाया. जम्मू के गोरखा नगर इलाके में एक कार्यक्रम के दौरान गोरखा समाज के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए और इस दिन को जश्न के रूप में मनाया. इस मौके पर बोलते हुए गोरखा समाज के लोगों ने कहा कि जम्मू कश्मीर में वह काफी समय से रह रहे हैं, लेकिन उन्हें उनके हक नहीं मिलते थे, क्योंकि इसमें धारा 370 आड़े आ जाता था लेकिन धारा 370 में बड़े बदलाव होने के कारण अब उन्हें उनके वह सारे हक मिल रहे हैं, जिसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी का शुक्रिया अदा करते हैं.