Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस से निष्कासित होने के बाद पहली बार कैमरे पर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम!
Feb 11, 2024, 19:41 PM IST
Acharya Pramod Krishnam Congress: कांग्रेस पार्टी ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मीडिया से बात की और कहा कि "मुझे कल रात कई न्यूज चैनलों के माध्यम से ये जानकारी मिली की कांग्रेस पार्टी ने एक चिट्ठी जारी की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है. सबसे पहले मैं कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे कांग्रेस से मुक्ति देने का फरमान जारी किया. उन्होंने आगे कहा कि केसी वेणुगोपाल या मल्लिकार्जुन खरगे ये बताएं कि ऐसी कौन सी गतिविधिया हैं जो पार्टी के विरोध में थीं, क्या भगवान राम का नाम लेना पार्टी विरोधी है?."