Religion Change: जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वालों पर होगी कार्यवाही
Dec 26, 2022, 13:11 PM IST
धर्म परिवर्तन कानून पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बयान दिया है. उनका कहना है कि किसी दूसरे व्यक्ति को डरा धमका कर धर्म परिवर्तन करवाना बहुत गलत बात है और ऐसा करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही होगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन करवाना चाहता है तो उस पर कोई रोक टोक नहीं है. लेकिन दूसरे लोगों को डरा धमका कर या लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाना गलत है और नए कानून के तहत ऐसे मामलों पर रोक लगाया जाएगा.