Aamna Sharif Video: आमना शरीफ़ की `कशिश` पर फैंस हारे दिल, देखें वीडियो
Jun 24, 2023, 22:56 PM IST
Aamna Sharif Video: एक्ट्रेस आमना शरीफ़ ने 'कशिश' बनकर लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के साथ-साथ काफ़ी पॉपुलर भी हैं. अपने इंस्टा पर अदाकारा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो येलो ड्रेस में अदाएं दिखाते हुए नज़र आ रही है. उनके हुस्न पर लोग दिल हार बैठे हैं.