Rekha: एवरग्रीन ब्यूटी Rekha का ये अंदाज़ कर देगा आपको मदहोश, देखें वीडियो!
Sep 14, 2023, 20:00 PM IST
Rekha Video: रेखा की ख़ूबसूरती का आज भी कोई जवाब नहीं है. उन्हें देखकर हर किसी का दिल ये कहने पर मजबूर हो जाता है कि आख़िर इस उम्र में भी कोई इतना हसीन कैसे हो सकता है. हाल ही में रेखा को एक इवेंट में स्पॉट किया गया. इस दौरान वो साड़ी में बेहद हसीन लग रही थीं. बालों में गजरा, माथे पर बिंदी उनके हुस्न में चार-चांद लगा रही थी. देखें रेखा का दिलकश वीडियो