Sadhika Randhawa: 46 वर्ष की साधिका रंधावा का दिखा हॉट अवतार,आज-कल की हिरोइनों को दे रही मात
Jul 24, 2023, 18:42 PM IST
Sadhika Randhawa:90 के दशक की साधिका रंधावा यूं तो फिल्मों से दूरी बना ली हैं, पर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं.आये दिन अपने फोटो और रील्स पोस्ट करते नजर आती हैं और अपने फोटो से लोगों को दिवाना भी बनाती हैं. साधिका 46 साल की उम्र में भी इतनी ज्यादा जवान और सुंदर लगती हैं. साधिका ने कई भाषों की फिल्मों में काम किया हैं.और कई सुपर हिट हिन्दी फिल्में भी दी हैं. जैसे 'सलमा पे दिल आ गया', 'काबू', '2अक्टूबर' लोग उन्हें आज तक पसंद करते हैं.और वह अभी भी इतनी ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं. हम आपको बता दें कि साधिका दो दशक बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं.उन्होंने अपने पहले ओटीटी की शूटिंग भी पूरी कर ली हैं.