Video: खुद को PMO का एडीश्नल डायरेक्टर बताकर किया अधिकारियों के साथ बैठक, लिया Z + सुरक्षा का मजा!
Mar 17, 2023, 18:03 PM IST
Who is Kiran Patel: जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने एक फर्जी PMO अधिकारी को गिरफ्तार किया है. इस ठग का नाम किरण भाई पटेल है. हैरानी की बात है कि इस बात की किसी को खबर नहीं कि वह एक ठग है और लोगों को मुर्ख बना रहा है. किरण भाई पटेल ने केंद्र शासित प्रदेश में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकें कीं और Z + सुरक्षा का भी लाभ उठाया, लेकिन अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. देखें वीडियो