Rakhi Sawant: आदिल को लंगूर पसंद है इसलिए उसे अंगूर की कीमत पता नहीं- राखी सावंत
Rakhi Sawant on Adil: राखी सावंत ने अपने पति आदिल के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि आदिल को मेरी कद्र नहीं है, उसने इतनी हॉट बीबी को छोड़ बहुत बड़ी गलती की है, राखी ने कहा कि आदिल को लंगूर पसंद है इसलिए उसे अंगूर की कीमत का एहसास नहीं है, मैं अब अपने पैरों पर खड़ी हो गई हूं, लेकिन आदिल का क्या होगा ये दुनिया देखेंगी, सुने राखी का ताजा बयान!