सलमान के एक कॉल पर आदिल पहुंचा राखी के पास, मीडिया के सामने किया कबूल!
Rakhi Sawant-Adil Durrani Marriage: राखी सावंत और आदिल खान की शादी बॉलीवुड की सबसे ट्रेडिंग खबरों में से एक है, कुछ दिनों से राखी मीडिया के सामने आकर कह रही थी कि आदिल मुझे कबूल नहीं कर रहा है, लेकिन आज खबर आ रही है कि सलमान खान ने आदिल को कॉल करके समझाया तो आदिल ने मीडिया के सामने आकर राखी को कबूल कर लिया है.. आदिल ने मीडिया के सामने कबूल कर लिया है कि उसने राखी से शादी की है और वह उसकी पत्नी है....