Rakhi Sawant: आदिल ने किया अपनाने से इंकार, राखी सावंत का रो-रोकर हुआ बुरा हाल!
Jan 15, 2023, 17:52 PM IST
Rakhi and Adil Marriage: जब से राखी सावंत की शादी आदिल खान से हुई है, तब से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि आदिल के परिवार वाले राखी को नहीं अपना रहे हैं, इसलिए आदिल भी राखी को अपनाने से मना कर रहा है, ऐसे में राखी का कहना है कि अगर ये बात मेरी मां को पता चली तो वह इस बात को बर्दास्त नहीं कर पाएगी