Rashid Khan: राशीद खान ने दी दोस्तों को इफ्तार पार्टी, अफगानी चिकन बनाने का तरीका देख लड़कियां हुई दिवानी!
Apr 11, 2023, 21:07 PM IST
Rashid Khan make Afghani chicken: रमजान के महीने में तमाम नेता, अभिनेता एक दूसरे को इफ्तार पार्टी दे रहे हैं, लोग हर साल इस इफ्तार पार्टी का इंतेजार भी करते हैं, तो भला अफगानी क्रिकेट प्लेयर राशिद खान इसमें पीछे कैसे रह सकते हैं. उन्होंने भी अपने दोस्तों को इफ्तार पार्टी दी और अपने हाथों से अफगानी चिकन बनाया, साथी खिलाड़ी अफगानी चिकन खाकर मदहोश हो गया, राशिद खान के खाना बनाने का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो