Shraddha Murder Case: दिल्ली आने से पहले इसी फ्लैट में रहता था आफताब?
Nov 21, 2022, 16:51 PM IST
Shraddha Murder Case Update: पूरे देश में श्रद्धा हत्याकांड का मामला आग की तरह फैला हुआ है, और सभी आफताब को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग कर रहे हैं, दिल्ली पुलिस भी इस मामले का काफी गंभीरता से ले रही है और रात-दिन इस केस को हल करने में लगी है. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि आफताब दिल्ली आने से पहले इसी सोसाइटी में रहता था. उस सोसाइटी का नाम है 'White Hill Society'. इसी 'White Hill Society' के एक फ्लैट में आफताब रहता था. उसके बाद वह मुंबई से दिल्ली आ गया. जिस Packers and Movers वाले ने आफताब का समान दिल्ली शिफ्ट किया था, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. दिल्ली आने के बाद उसने श्रद्धा की हत्या करके उसके टूकड़े को महरौली की जंगल में फेंक दिया था.....