Kanpur: 20 दिन बाद अपने दोस्त आरिफ को देख बेचैन हुआ सारस, पिंजड़े से निकलने की करने लगा कोशिश!
Apr 11, 2023, 16:14 PM IST
Arif Saras Friendship: उत्तरप्रदेश के अमेठी का रहने वाला आरिफ और उसके दोस्त सारस की कहानी पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर आरिफ और सारस की जुगलबंदी का वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा था, लेकिन इसी वायरल वीडियो ने आरिफ और सारस को एक दूसरे से अलग कर दिया, जैसे ही ये वीडियो वन विभाग तक पहुंचा, अधिकारियों ने आरिफ से सारस को अलग कर दिया फिलहाल सारस कानपुर के चिड़ियाघर में कैद है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरिफ सारस से मिलने कानपुर के चिड़ियाघर जाता है. जैसे ही सारस की नजर आरिफ पर पड़ती है वह पागलों की तरह भागने लगता है, और आरिफ के पास आने के लिए बेचैन हो जाता है, देखें वीडियो