Jharkhand: 23 सालों से झारखंड के इस इलाके में गरीब और मजदूर क्लास के लोग फहराते हैं तिरंगा झंडा!
Tue, 15 Aug 2023-8:12 pm,
Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अक्सर कुछ अनोखी परंपराएं देखने को मिलती है, जिसमें जामताड़ा की एक परंपरा जरा हटके है. इस परंपरा की शुरुआत 23 साल पहले की गई थी, जिसमें जामताड़ा के पटेल चौक पर दबे-कुचले लोगों से झंडोत्तोलन करवाया जाने लगा और तब से लेकर आज तक यह परंपरा चली आ रही है. इस बार पटेल चौक में एक रिक्शा चालक ने झंडोत्तोलन किया और झंडे को सलामी दी. दिलीप बाउरी नाम का यह रिक्शा चालक जामताड़ा के महुलडंगाल मोहल्ले का रहनेवाला है, और यह रिक्शा चलाकर अपने परिवार का गुजारा चलता है. झंडोत्तोलन के बाद इन्होंने गर्व महसूस किया और कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है. यहां पर दबे कुचले लोगों से झंडोत्तोलन करने की परंपरा को लेकर इसके आयोजक राजेंद्र राउत बताते हैं कि दबे कुचले और पिछड़े लोगों में राष्ट्रीयता की भावना जगाना इसका मुख्य उद्देश्य है और इस उद्देश्य को लेकर पिछले 23 वर्षों से पटेल चौक में झंडोत्तोलन किया जा रहा है. इस बार भी एक रिक्शा चालक ने झंडोत्तोलन किया है. उन्होंने बताया कि यहां पर वैसे ही लोगों से झंडोत्तोलन कराया जाता है जो शराब नहीं पीता हो और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देता हो.