Dipika Chikhlia: 36 साल बाद `दीपिका चिखलिया` बनी माता सीता, लोगों को याद आई रामायण
Jun 20, 2023, 17:07 PM IST
Dipika Chikhlia Video: रामानंद सागर निर्मित रामायण में सीता माता बनी दीपिका चिखलिया 36 साल बाद दोबारा सीता बनी हैं. उन्होंने भगवा रंग की साड़ी पहनी है, साथ लाला बिंदी के साथ उन्होंने माता सीता के लुक को पूरा किया है. जहां फिल्म आदिपुरुष ने लोगों को दुखी कर दिया, वहीं दीपिका को सीता माता के रूप में देख लोग बहुत खुश हो रहे हैं. देखें वीडियो