DSP Viral Video: 5 साल बाद वर्दी पहन खेत में मां के पास पहुंचा DSP बेटा, मां की खुशी देख आंखें हो जाएंगी नम
Mar 02, 2023, 07:34 AM IST
DSP संतोष पटेल (DSP Santosh Patel) 5 साल बाद अपने मां से मिलने वर्दी में अपने घर पहुंचे, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडियो पर शेयर किया. वीडियो में हम देख सकते हैं कि किस तरह वे अपनी मां से बात कर रहे हैं और बेटे को यूं देख मां की खुशी का भी ठिकाना नहीं है. देखें वीडियो