Kartarpur Video: 75 साल बाद मिले बंटवारे में बिझड़े भाई-बहन, ये खूबसूरत नजारा देख आ जाएगी आंखों में आंसू
May 24, 2023, 08:49 AM IST
Kartarpur Brother Sister Meet Video: भारत और पाकिस्तान के पार्टिशन के समय ना जाने कितने परिवार अलग हो गए थे. समय रहते कुछ परिवार मिल गए तो कुछ अभी तक नहीं मिल पाए हैं. ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है, जहां 75 साल बाद बंटवारे में अलग हुए एक भाई-बहन मिले हैं. ये भाई-बहन करतारपुर साहब में मिले. देखें वीडियो