Kashmir: आज़ादी के 75 साल बाद सड़क से जुड़ेंगे हाड़ी, डोडी और रंजाड़ा के दस हजार लोग!

Nov 12, 2022, 17:05 PM IST

Kashmir News: कुछ महीनों में पुंछ ज़िले की सुरनकोट तहसील के दूर-दराज़ के तीन पिछड़े एंव पहाड़ी गांव के क़रीब दस हजार लोग जो कि देश की आज़ादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क से महरूम थे. वह सड़क मार्ग से पुंछ मुख्यालय समेत देश के अन्य भागों के साथ जुड़ जाएंगे. सड़क से महरूम इन गांववालों को सड़क मुहैय्या कराने के लिए काफी वक्त से कोशिश करने वाले डीडीसी सदस्य सुरनकोट शहनवाज़ हुसैन चौधरी ने आज गांव हाड़ी लोवर में हायर स्कैंड्री स्कूल के पास से सैंकड़ों गांववालों की मौजूदगी में छह किलोमीटर लम्बी सड़क का नींव पत्थर रखते हुए सड़क का निर्माण का काम शुरू करवाया, जिसके साथ ही सात दशकों से अधिक समय से सड़क से वंचित गांववालों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने डी डी सी सदस्य शाहनवाज़ हुसैन चौधरी सरकार का शुक्रिया अदा किया. वही डी डी सी सदस्य शाहनवाज़ हुसैन चौधरी का कहना था कि मेरी पहली कोशिश ही अपने इलाकों का विकास करवाने और उसके लिए सड़कों से महरूम इलाकों में सड़कों का निर्माण करवाने की है, जिसके लिए लगातार कोशिश के बाद मैं इस सड़क को मंजूर करवाने में सफल हुआ हूं और यह सड़क ज़िले का सबसे बड़ा सड़क निर्माण प्रोजेक्ट हैं, जिसमें नबाड योजना के तहत 6 करोड़ 35 लाख रूपये की लागत से इस छह किलोमीटर सड़क का निर्माण समय पर करवाया जाएगा. इस मौके पर एगजिक्यूटिव इंजीनियर हरविन्दर सिंह के साथ साथ और भी अधिकारी मौज़ूद थे.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link